‘15 नहीं तुम्हारे 16 टुकड़े करके ड्रम में भरेंगे'', पति को पत्नी के आशिक ने दी धमकी

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 11:43 AM (IST)

अमरोहा: उत्तर प्रदेश में आजकल प्रेम-प्रसंग, पति-पत्नी के बीच लड़ाई, अवैध संबंध और हत्या के मामले सुर्खियों में है। इसी बीच अब मेरठ से एक घटना सामने आई है, जिसमें पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का दूसरे धर्म के युवक के साथ चक्कर चल रहा है। पीड़ित के अनुसार, बीते 31 मार्च को प्रेमी उसके घर आया था और धमकी देते हुए कहा कि मेरठ में तो 15 टुकड़े करके पैक किया था तुम्हारे 16 टुकड़े होंगे।

आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के रहरा थाना क्षेत्र का है। यहां का निवासी एक युवक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह आरोप लगा है कि पड़ोसी गांव के दूसरे संप्रदाय के युवक के प्रेम जाल में उसकी पत्नी फांसी हुई है। 31 मार्च को उसके घर पर आरोपी कुछ साथियों के साथ आया था और धमकी देकर गया। अगले दिन उसकी पत्नी भी आएगी। हालांकि, गांव के लोगों का कहना है कि वीडियो में युवक जिसे पत्नी कह रहा है उसे उसने छोड़ रखा है और दूसरी शादी कर रखी है।

पुलिस कर मामले की जांच
वीडियो वायरल होने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static