किसानों को लुभाने के लिए योगी सरकार ने 4 साल का गन्ना भुगतान का डाटा किया जारी, ये हैं आंकड़े...

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 12:23 PM (IST)

लखनऊः मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को खुश करने के लिए अपने चार साल में किए गये गन्ने के भुगतान का डाटा जारी कर दिया है। गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने कॉन्फ्रेंस कर बताया  4 साल में योगी सरकार ने कुल 1 लाख 42 हजार 311 करोड़ का भुगतान गन्ना किसानों का किया है। इस वर्ष हमने 84% गन्ना किसानों का भुगतान कर चुके हैं।  उत्तर प्रदेश में गन्ना का उत्पादन बढ़ रहा है। उन्होंने किसानों के आत्महत्या मामले में पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा है।  उन्होंने कहा किसानों के हित में उत्तर प्रदेश में बद पड़ी चीनी मिलों को सरकार द्वारा चालू करा दिया गया है। उन्होंने कहा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार ने गन्ना मूल्य को जल्दी बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, सबसे ज्यादा किसानों ने पंजाब में आत्महत्या की है।   उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए  पिछली सरकार में बंद पड़ी चीनी मिलों सरकार ने चालू कराया है।  उन्होंने बताया 4289 लाख टन इस सत्र में गन्ने की रिकॉर्ड पेराई हुई है। वहीं 35000 लोगों को रोजगार दिया गया है।  2017 से पहले एथेनॉल नहीं बनाती थी अब सभी मिले एटिनॉल के उत्पादन में नंबर एक है।  उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है कि पराली जलाने वाले मामलों को वापस लिया जाएगा इस पर गन्ना मंत्री ने स्पष्ट किया कि हर हाल में किसानों के पराली मुकदमे को वापस किया जाएगा। उसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static