युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, मचा हड़कम्प
punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2015 - 04:55 PM (IST)
शामली(मनीष): दिल्ली से शामली आ रही पैसेंजर टे्रन के सामने कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से मौके पर
हड़कम्प मच गया। नागरिकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। जिसकी शिनाख्त खेकड़ा निवासी युवक के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली से चलकर शामली पहुंचने वाली ट्रेन जब नगर के बुढ़ाना फ ाटक पर पहुंची तभी वहां खड़ा एक युवक अचानक ट्रेन के आगे कूद गया। ट्रेन की भीषण झड़प से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक को ट्रेन के आगे कूदते देखकर वहां मौजूद अन्य लोगों में हड़कम्प मच गया तथा उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक युवक की तलाशी ली। मृतक की जेब से मिले कागजों के आधार पर उसकी शिनाख्त बागपत जनपद के खेकडा निवासी संजय के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।