AC कोच में सवार यात्री से टीटी ने मांगा टिकट, टशन में बताया नाम-पता, परिचय सुनते ही रह गया भौचक्‍का; फिर ट्रेन में जो हुआ सभी की कांपी रूह, दौड़ी-दौड़ी पहुंची GRP

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 04:20 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बांग्लादेश से आया घुसपैठिया जीआरपी टीम के हत्थे चढ़ा है। जिसकी पहचान हकीम उम्र 19 साल के रूप में हुई है। हकीम नौकरी की तलाश में भारत आया हुआ था। हकीम ने भारत में नौकरी लगवाने के लिए मिलन नामक युवक को 20 हजार बांग्लादेशी करेंसी दी थी। मिली जानकारी के अनुसार, मिलन के बुलाने पर ही हकीम बंगलादेश से मालगाड़ी पर सवार होकर हरदासपुर बॉर्डर से अवैध तरीके से भारत की सीमा में घुसा था और अब दिल्ली जाने की तैयारी कर रहा था। 

ट्रेन में बैठे लोगों को हुआ शक
पूरा मामला वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन का है। बताया जा रहा है कि हकीम सियालदह स्टेशन से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के एसी कोच में बैठा था। तभी उसके आसपास बैठे लोगों को उस पर शक हुआ तो उन्होंने तुरंत टीटी इसकी जानकारी दी। इसके बाद टीटी ने वाराणसी जीआरपी से शिकायत की। जीआरपी की टीम ने हकीम को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी। 

खुफिया एजेंसियों ने 6 घंटे की पूछताछ
ट्रेन का टिकट न होने और संदिग्ध होने की सूचना पर आनन-फानन में एटीएस, रेलवे इंटेलिजेंस और आईबी की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने हकीम से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। जीआरपी ने बांग्लादेशी युवक हकीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जीआरपी की टीम जुटी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static