ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर संगीत सोम ने दिया विवादित बयान,कहा- 1992 से ज्यादा 2022 के युवाओं में है जोश
punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 12:21 PM (IST)

मेरठ: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वालों भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 1992 में तथाकथित मस्जिद ध्वस्त की थी और अब 2022 में ज्ञानवापी मस्जिद ध्वस्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि 19 92 से ज्यादा 2022 के युवाओं में जोश है। सोम ने कहा कि रामलला वर्षों तक तिरपाल में रहे। अब वह भव्य भवन में आ रहे हैं। ज्ञानवापी मस्जिद को ध्वस्त कर भगवान भोलेनाथ का परिवार बसाकर संपूर्ण मंदिर बनाया जाएगा। अब काशीनाथ मंदिर को उसी रूप में लेकर आया जाएगा। यह बातें संगीत सोम ने ज्वालागढ़ के चौराहे पर सोमवार को महाराणा प्रताप की जयंती कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने मुगल शासक अकबर को कई बार रणभूमि में टक्कर दी। मातृभूमि की रक्षा के लिए संघर्ष करते हुए प्राण न्योछावर कर दिए थे। कार्यक्रम में धर्मेंद्र, अशोक प्रधान, धीरेंद्र सिंह, मोंटी प्रधान, दिनेश भामौरी, मनोज प्रमुख, अनिल कुमार, शक्ति सिंह, अनुज कुमार, डा. महेश सोम, ओमवीर आदि रहे।
बता दें कि इसके पहले भी भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दे चुके है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि अगर किसी मुसलमान को अपने देश पर नहीं भरोसा है तो वह पाकिस्तान चले जाएं और पाकिस्तान में अपनी आस्था दिखाएं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता : बाजवा

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कमांडर स्तरीय बैठक

फिटनेस ऐप फिटमिंट ने जनरल कैटालिस्ट, अन्य निेवेशकों से 16 लाख डॉलर जुटाए