कोरोना वैक्सीन में अब ज्यादा देर नहीं है, लेकिन सावधानी में न हो कोई कमी: मोदी

punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2020 - 05:19 PM (IST)

आगरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस रोधी टीके के जल्द तैयार होने की उम्मीद है लेकिन संक्रमण से बचाव को लेकर सावधानी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।

मोदी ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की वर्चुअल तरीके से शुरुआत करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि, ‘‘कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। पिछले दिनों वैज्ञानिकों से मिलकर ऐसा नहीं लगा कि अब इसमें ज्यादा देर है।'' उन्होंने यह भी कहा, ‘‘लेकिन संक्रमण के बचाव को लेकर हमारी सावधानी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मास्क और दो गज की दूरी बहुत जरूरी है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static