एयर स्ट्राइक के बाद दहशत, जम्मू-पंजाब रूट की ट्रेनों पर संकट... 14 हजार से ज्यादा टिकटें रद्द
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 11:22 AM (IST)

Kanpur News: भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर तनाव गहराता जा रहा है। इस स्थिति का असर अब रेल सेवाओं और यात्रियों की योजनाओं पर भी नजर आने लगा है। खासकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों में टिकट रद्द कराने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
एयर स्ट्राइक के बाद बढ़ी चिंता, हजारों टिकटें रद्द
रेलवे से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पिछले 2 दिनों में करीब 6,700 यात्रियों ने इन संवेदनशील क्षेत्रों की ओर जाने वाली ट्रेनों में अपनी टिकटें रद्द कराईं। इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद अगले ही दिन 8,700 टिकट रद्द कराए गए थे। इसके बाद 30 अप्रैल तक यह संख्या बढ़कर 14,049 हो गई। सबसे ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर, शिमला, मनाली, मसूरी, दार्जिलिंग, ऊटी, महाबलेश्वर और नैनीताल जैसे हिल स्टेशनों पर पड़ा है। 7 मई की रात भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद अकेले 5,397 यात्रियों ने अपने टिकट रद्द करा दिए।
यात्रा से बच रहे लोग, ट्रेनों पर संकट की आशंका
गौरतलब है कि मई-जून के महीनों में छुट्टियों और गर्मी की वजह से बड़ी संख्या में लोग अपने परिवारों के साथ यात्रा की योजना बनाते हैं। लेकिन मौजूदा हालात में लोग सफर से बच रहे हैं और घर पर ही रहना सुरक्षित समझ रहे हैं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह के अनुसार, वर्तमान में ट्रेनों के संचालन पर कोई रोक नहीं है, लेकिन हालात बिगड़ने की स्थिति में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी साप्ताहिक ट्रेन, मुरी एक्सप्रेस और मां वैष्णो धाम कटड़ा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। स्थिति पर रेलवे विभाग सतर्कता से नजर बनाए हुए है।