किंग कोबरा और नेवले के बीच आधे घंटे तक हुआ भयंकर युद्ध, देखिए अंत में किसकी हुई जीत
punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 11:28 AM (IST)
(मनोज तिवारी)Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले के मल्लावां इलाके में किंग कोबरा और नेवले के बीच लगभग आधे घंटे तक भयंकर युद्ध होता रहा और आखिर में किंग कोबरा वीरगति को प्राप्त हुआ। नेवले और किंग कोबरा के बीच हुई इस लड़ाई का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो अब बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
आधे घंटे तक हुए युद्ध के बाद वीरगति को प्राप्त हुआ किंग कोबरा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नेवले और किंग कोबरा के बीच हो रही इस लड़ाई का यह वीडियो मल्लावां कोतवाली इलाके के तेरवाकुल्ली गांव का है। जहां पर उच्च प्राथमिक विद्यालय देवी पुरवा के पास चकरोड पर यह भयंकर लड़ाई हो रही थी। दोनों की भयंकर लड़ाई देख यहां चकरोड पर आने जाने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किंग कोबरा नाग और नेवले का भयंकर युद्ध के दौरान कभी नेवला नीचे तो कभी सांप नीचे। यहां इस तरह से करीब 30 मिनट तक उठा पटक होती रही और अंत में कोबरा को नेवले ने मौत के घाट उतार ही दिया और मृत सांप को नेवला झाड़ियों में घसीट कर ले गया।
ये भी पढ़ें:-
ड्राइवर ने ठोंक दी गाड़ी तो कार मालिक ने जमकर पीटा, फिर लहूलुहान हालत में मरा समझकर रोड पर फेंका
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक कार ड्राइवर को उसके मालिक ने जमकर पीटा और उसे मरा हुआ समझकर रोड पर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित ड्राइवर को पुलिसकर्मियों ने लहूलुहान हालत में देखा और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने के बाद ड्राइवर ने बताया कि वह बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे का रहने वाला है, और इसी कस्बे के रहने वाले राहुल जैन की गाड़ी चलाता है। वह गाड़ी लेकर लखनऊ गया था। इसी दौरान उसकी गाड़ी में किसी ने ठोकर मार दी। जिसके बाद वह जब घर पर गाड़ी खड़ी करने गाड़ी मालिक के घर गया, तो गाड़ी में डेंट देखकर गाड़ी का मालिक और उसके भाई ने उसे कमरे में बंद करके जमकर पीटा। ड्राइवर की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।