Firozabad News: मरीज की मौत पर ट्रामा सेंटर में जमकर हंगामा, परिजनों ने सरकारी अस्पताल में की तोड़फोड़... स्टाफ के साथ भी मारपीट

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 08:45 PM (IST)

Firozabad News, (अरशद अली): उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ भी की।
PunjabKesari
बता दें कि फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके में स्थित जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में देर रात एक मरीज की मौत के बाद ट्रामा सेंटर में मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ भी की। थाना उत्तर क्षेत्र सरकारी ट्रॉमा सेंटर में एक मरीज संग काफी सारे तीमारदार आये। बताया गया उसे पहले कहीं और दिखाकर लाये थे कुछ मरीज को खाया हुआ था, फिर उसकी तबियत और बिगड़ती देख परिजनों उसे कहीं और दिखाने ले गए, दुबारा यहां लाये तो तो डॉक्टर आये और जैसे ही मृत घोषित किया तो एकदम से परिजन आक्रोशित हो गए, तोड़फोड़ शुरू कर दी।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक फार्मासिस्ट संग हाथपाई तक हो गई। डॉक्टर व चिकित्सकों ने मौके से भागकर उस वक्त अपनी जान बचाई। वहीं मृतक के तीमारदारों का आरोप था काफी देर से मरीज पड़ा था कोई देख नही रहॉ था। हालांकि मामले में थाना प्रभारी उत्तर राजेश पांडेय ने बताया जानकारी में आया है मरीज की मौत के बाद परिजनों ने तोड़फोड़ हंगामा किया है जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
PunjabKesari
सूत्रों के मुताबिक मृतक के शव को जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम गृह में रखवाया गया है। सिक्योरिटी गार्ड ने मौके की जानकारी दी। मामले में सीएमएस डॉ नवीन जैन ने कहा तोड़फोड़ तो हुई है सम्भवत डेड मरीज लेकर आये थे कितना नुकसान हुआ है जांच कर आगे बताया जाएगा। फिरोजाबाद के सरकारी ड्रामा सेंटर का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई घटना घटित हो चुकी है और डॉक्टर पर लापरवाही के आरोपी लगे हैं लेकिन वहां के स्टाफ, डॉक्टर अपनी गलती कभी मानने को तैयार नहीं होते।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static