Maharajganj News: निजी स्कूल में डांस टीचर ने छात्रा के साथ किया बैड टच, परिजनों ने स्कूल पर किया हंगामा, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 04:54 PM (IST)

Maharajganj News, (मार्तण्ड गुप्ता): उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में स्थित धनेवा-धनेई में लिटिल फ्लॉवर स्कूल में अभिभावकों ने हंगामा काट दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, निजी स्कूल में डांस टीचर ने कक्षा 2 की पढ़ने वाली छात्रा के साथ बैड टच करता है जिसकी जानकारी जब छात्रा ने अपने परिजनों को दी जिसके बाद परिजन आग बबूला हो गए और स्कूल पहुंच कर हंगामा काट दिया और छात्रा की मां ने विद्यालय परिसर में ही आरोपी डांस टीचर को तप्पड़ जड़ दिया।
PunjabKesari
आरोप है कि डांस टीचर डांस सीखाने के बहाने छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता था। वहीं इस पूरे हंगामे का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी डांस टीचर के ऊपर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई में जुट गई है।

सीओ आभा सिंह ने बताया कि 3 मार्च को लिटिल फ्लावर स्कूल के स्कूल प्रशासन द्वारा यह सूचना दी गई की स्कूल में नियुक्त डांस टीचर द्वारा स्कूल बच्चों के द्वारा अश्लील हरकत किया जा रहा है इसके बाद छात्रों के अधिवक्ताओं के तहरीर पर आरोपी डांस टीचर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी डांस टीचर को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static