UP से मुंबई जा रही दो ट्रेनों में बम की सूचना से हड़कंप, सघन तलाशी के बाद ट्रेन हुई रवान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 07:31 PM (IST)

बलिया: गोरखपुर और बलिया से प्रयागराज होकर मुंबई तक जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद अफरातफरी मच गई और दोनों ट्रेन को रुकवा कर उनकी सघन तलाशी ली गयी। हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के मीडिया प्रभारी श्याम बाबू ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज को सोशल मीडिया के माध्यम से मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे सूचना प्राप्त हुई कि बलिया से मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन और गोरखपुर से मुंबई जाने वाली दादर एक्सप्रेस ट्रेन में बम है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन को बलिया रेलवे स्टेशन और दादर एक्सप्रेस ट्रेन को औड़िहार रेलवे स्टेशन पर रोककर ट्रेन की सघन तलाशी ली गयी। हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। राजकीय रेलवे पुलिस के गोरखपुर स्थित नियंत्रण कक्ष के अनुसार, दोनों रेल गाड़ियों को सघन जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं होने के बाद उनके गंतव्यों के लिए रवाना कर दिया गया। निरीक्षण अभियान की वजह से दोनों रेलगाड़ियां लगभग तीन घंटे के विलंब से रवाना हुईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static