एक्सप्रेस ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, दौड़ रही थी 25 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार, फिर जो हुआ.....

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 04:47 PM (IST)

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली अंतर्गत डीडीयू स्टेशन पर उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया। ट्रेन के उपर से 25 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गया था। जिसे देख रेलवे प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए। ऐसे में आरपीएफ के जवान ने सूझ-बूझ के साथ अपनी समझदारी का परिचय देते हुए युवक को शांति से समझा कर ट्रेन की छत से नीचे उतारा। फिर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

युवक को देख यात्री शोर मचाने लगे
पूरा मामला शुक्रवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे का है। डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर एसएमवीटी बंगलूरू सुपरफास्ट एक्सप्रेस पहुंची। यात्रियों की भीड़ थी तथा जीआरपी और आरपीएफ कर्मी ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान एक युवक अचानक ट्रेन की छत पर चढ़ता है और यात्रियों की नज़र उसपर पड़ती है। उसे देख यात्री शोर मचाने लगते हैं। युवक को ट्रेन की छत से उतरने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं माना। ट्रेन की छत के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा हुआ था। जिसे देखते हुए स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने उसे नीचे झुकने के लिए कहा।

काटी गई ओएचई वायर लाइन
घटना की सूचना पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत साथी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने युवक को समझाने की कोशिश की। युवक के न मानने पर इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद ओएचई वायर की लाइन काटी गई। फिर सीढ़ी की मदद से आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ऊपर चढ़े। युवक को समझा-बुझा कर नीचे उतारा। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान ट्रेन लगभग 2-3 घंटे लेट हो गई। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि युवक परेशान प्रतीत हो रहा था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static