महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का रहा बोलबाला: अखिलेश यादव का आरोप- ‘योगी ने आस्था से किया खिलवाड़… तलाशा राजनीतिक अवसरवाद’

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 11:44 PM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्म, आस्था, और सेवा के महापर्व महाकुंभ की पवित्र भावना को ठेस पहुंचाते हुए राजनीतिक अवसरवाद तलाशने का काम किया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हर तरफ अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। कुंभ को असत्य प्रचार का माध्यम बनाकर करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया और राजनीतिक हितपूर्ति में इस्तेमाल किया है।

26 फरवरी को कुंभ का औपचारिक समापन
मुख्यमंत्री ने अपनी सुविधानुसार 26 फरवरी को कुंभ का औपचारिक समापन कर दिया। जिससे उन करोड़ों बुजुर्गों की इच्छा अधूरी रह गई जो अमृत स्नान करने से किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं। ऐसे में एक माह का समय बढ़ाना चाहिए था लेकिन भाजपा की मनमानी रोड़ा बन गई। सपा प्रमुख ने कहा, “प्रयागराज संगम पर महाकुंभ का पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व एवं इतिहास है। कन्नौज के सम्राट हर्षवर्धन से लेकर 2013 में समाजवादी पार्टी की सरकार तक में कुंभ का सफल आयोजन किया गया था।” उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में 2013 के कुंभ की व्यवस्थाओं को साधु संतों सहित पूरी दुनिया ने सराहा था। उन्होंने कहा कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय की टीम ने उस समय कुंभ में की गई सफाई और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था को आश्चर्यजनक बताते हुए उनकी सराहना की थी और उन पर एक पुस्तक भी प्रकाशित की थी।

भगदड़ और रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना के शिकार लोगों की सही संख्या नहीं बता रही भाजपा
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “महाकुंभ को लेकर शुरू से बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री जी की नीयत में खोट था। वे धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन को राजनीतिक रंग देने में जुटे रहे। मुख्यमंत्री जी को महाकुंभ में आस्था कम व्यापार और व्यापारिक लाभ ज्यादा दिखाई दिया। वह उसी हिसाब-किताब में जुटे रहे। उन्होंने धार्मिक आयोजन की पवित्रता को नष्ट करने का पाप किया।” अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार ने व्यवस्थाओं, भीड़ प्रबंधन पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते भगदड़ हुई और बड़ी संख्या में श्रद्धालओं को जान गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा बार-बार मांग किए जाने के बावजूद बीजेपी सरकार महाकुंभ में हुई भगदड़ और रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना के शिकार लोगों की सही संख्या नहीं बता रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static