यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बार‍िश, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 08:33 AM (IST)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अब आए दिन मौसम में बदलाव हो रहा है। ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। राज्य के कई जिलों में बारिश होने और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से ठंड बढ़ गई है। बारिश से तापमान में ग‍िरावट आई है। सुबह-सुबह घना कोहरा छाए होने से लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही, कुछ इलाकों में कोहरा और ठंडी हवाओं का प्रभाव जारी रहेगा।

प्रदेश में बारिश और शीतलहर की संभावना 
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार दोपहर को मौसम साफ हो गया और 27 दिसंबर से दोबारा बारिश शुरू होने से पहले यह स्थिति बने रहने की संभावना है। बुधवार को लखनऊ में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जिससे दिन के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। दोपहर में धूप निकलने के चलते इस नगर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे क्रिसमस के लिए मौसम खुशगवार रहा। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, रात के तापमान में हल्की वृद्धि के साथ 27 दिसंबर से तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर से मौसम और ठंडा हो जाएगा जिससे पूरे प्रदेश में दिन में शीतलहर चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी 
मौसम विभाग ने किसानों को चेतावनी जारी की है कि वे संभावित बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की रक्षा के लिए आवश्यक उपाय करें। हाल की बारिश से राज्य के विभिन्न जिलों में वायु की गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया गया है। लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 182 दर्ज किया गया, जबकि मेरठ में 178, प्रयागराज में 109, आगरा में 102, गोरखपुर में 97, हापुड़ में 93 और कानपुर में 78 एक्यूआई दर्ज किया गया। 

इन जिलों में रहेगा घना कोहरा 
मौसम व‍िभाग ने उत्‍तर प्रदेश में गुरुवार काे नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, सहारनपुर, बुलंदशहर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर समेत कई ज‍िलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी क‍िया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static