Weather Update: यूपी में आज से करवट लेगा मौसम; कई जिलों में होगी बारिश...अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 08:44 AM (IST)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब दिन ब दिन मौसम में बदलाव आ रहा है। लगातार ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी हिस्सों में सोमवार को बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को आगरा, मैनपुरी और आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, मंगलवार को बुंदेलखंड के क्षेत्रों में भी हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर बारिश ज्यादा भी हो सकती है।

सर्दी में उछाल और पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार से प्रदेश में 'पुरवाई' का असर दिखाई देगा, जिससे रात के तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, 28 दिसंबर के बाद सर्दी में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के बाद, 26 से 28 दिसंबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे क्रिसमस के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

अयोध्या में ठंड का रिकॉर्ड, प्रदेश के तापमान में गिरावट
रविवार को अयोध्या में 6 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया। कानपुर में पारा 6.5 डिग्री और मेरठ-मुजफ्फरनगर में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन में सबसे ज्यादा तापमान प्रयागराज में 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, राजधानी लखनऊ में मौसम में बदलाव की शुरुआत हो गई है। सोमवार रात से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई के प्रभाव से बादल भी दिखाई दे सकते हैं। क्रिसमस के बाद 26 से 28 दिसंबर के बीच लखनऊ में बारिश की संभावना जताई जा रही है। रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static