UP के इन लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त सिलेंडर, CM योगी का दिवाली गिफ्ट चाहिए तो ये काम करना जरूरी, कहीं आपका नाम भी तो नहीं इनमें शामिल?
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 04:24 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिवाली से ठीक पहले करोड़ों परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में ये अहम फैसला लिया गया है। पिछले साल की तरह इस बार भी मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है। योगी सरकार के इस कदम से प्रदेश के करोड़ों परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
सिलेंडरों के वितरण पर 1385.34 करोड़ की धनराशि होगी खर्च
बैठक में कैबिनेट ने तय किया है कि इस साल भी दिवाली के अवसर पर उज्ज्वला योजना के तहत यूपी की 1.86 करोड़ महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर (रिफिल) उपलब्ध कराए जाएंगे। उज्जवला योजना के लाभुकों को ये गिफ्ट देने के लिए कैबिनेट की बैठक में इसके प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। बताया जा रहा है कि सिलेंडरों के वितरण पर 1385.34 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी।
यह काम है जरूरी
दिवाली पर फ्री सिलेंडर का लाभ लेने के लिए किसी भी महिला को उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड होना जरुरी है। यूपी की रजिस्टर्ड महिला लाभार्थी ही इसका लाभ ले पाएंगी। योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं का नाम बीपीएल परिवार की लिस्ट में होना जरूरी है।
आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य, 31 दिसंबर लास्ट डेट, चूके तो नहीं मिलेगा लाभ
मुफ्त सिलेंडर योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी महिलाओं का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य किया गया है। जिन लाभार्थियों के आधार सत्यापित नहीं हैं, उन्हें यह काम पूरा करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया जाएगा। साफ निर्देश है कि 31 दिसंबर के बाद होने वाले आधार सत्यापन पर इस निर्णय के तहत दिए जाने वाले मुफ्त सिलेंडर योजना में उन्हें लाभ नहीं मिल सकेगा