पहले बकरा चुराया, फिर काटकर खाया — बांदा में अवैध कट्टों के साथ पकड़े गए ''शौकीन चोर''!
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 06:50 AM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के नंगनेधी गांव में दो युवकों ने एक ग्रामीण का बकरा चुराया, उसे काटकर खा गए और पार्टी भी की। जब पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की तो जांच में मामला सच निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के रहने वाले राजेश ने 14 सितंबर को अतर्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसके पड़ोसी सलीम और मनीष ने उसका बकरा चुरा लिया। इसके बाद उन्होंने बकरे को काटकर उसका मांस खाया और पार्टी की।
पुलिस ने की जांच
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में यह बात सच निकली कि बकरा चोरी हुआ था और उसे काटकर खाया गया था। इसके बाद सलीम और मनीष के खिलाफ पशु चोरी का केस दर्ज किया गया।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी गांव में ही मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध कट्टे (देशी बंदूकें), बकरे की खाल भी बरामद की है। इसका मतलब साफ है कि यह मामला सिर्फ चोरी का नहीं, बल्कि अवैध हथियार रखने और इस्तेमाल करने का भी है।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
एसपी बांदा पलाश बंसल के मीडिया सेल की जानकारी के मुताबिक, सलीम और मनीष के खिलाफ पहले से भी कई केस दर्ज हैं। अब इनके खिलाफ पशु चोरी, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और दोनों को जेल भेज दिया गया है।
गांव में क्या माहौल है?
गांव के लोगों का कहना है कि ये दोनों युवक पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से गांव वालों ने राहत की सांस ली है।