UP में चोरों के हौसले बुलंद! साइकिल, बाइक छोड़ो, चोरों ने बस स्टैंड से उड़ा ली रोडवेज बस, ड्राइवर सस्पेंड

punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2022 - 05:12 PM (IST)

बरेलीः उत्तर प्रदेश में पुलिस से बेखौफ दबंगों के लूटमार करने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। इसके चलते एक ताजा मामला बरेली जिले से सामने आया है। जहां चोरों ने गाड़ी, मोटरसाइकिल नहीं बल्कि सीधे-सीधे सरकारी बस को ही चुरा लिया है। हालांकि बस बरेली जिले से कुछ दूरी पर जाकर बरामद कर ली गई। बताया जा रहा है कि परिचालक की लापरवाही से बस चोरी हुई है। वहीं जब इस बात की खबर पदाधिकारियों को लगी तो, उन्होंने मामले में तत्परता दिखाते हुए परिवहन परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे बर्खास्त कर दिया है।

बता दें कि मामला बरेली जिले के रोडवेज डिपो का है। जहां पर बीती रात एक परिचालक की लापरवाही से रोडवेज बस चोरी कर ली गई। वही घटना के कुछ ही समय पश्चात ही बस शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर दातागंज से बरामद भी कर ली गई। वही इस बात को लेकर परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया। दरअसल जब इस पूरे मामले की गहनता से जांच की गई, तो पता चला परिचालक की लापरवाही से यह घटना घटी। इसके बाद परिवहन अधिकारियों की ओर से थाना कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा लिखवा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इस पूरे प्रकरण पर पुलिस जांच भी कर रही है। साथ ही परिवहन विभाग ने परिचालक को बर्खास्त कर दिया है।

परिवहन विभाग एआरएम आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही विभाग की ओर से जब जांच कराई गई तो, कुछ ही घंटों में बस को बरेली से कुछ ही दूरी पर बरामद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि जिस परिचालक की लापरवाही से यह बस चोरी हुई है उसको तुरंत ही बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही परिवहन विभाग रोडवेज डिपो में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है ताकि पता किया जा सके कि इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद वी बस इतनी आसानी से बाहर कैसे निकाली गई।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static