NRI बुजुर्ग महिला का उड़ाया पर्स! टायर पंचर का झांसा देकर बदमाश ले गए डॉलर, पासपोर्ट और iPhones—ड्राइवर पर भी शक!
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 01:01 PM (IST)
Agra News: आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग NRI महिला के साथ टप्पेबाजी की बड़ी वारदात हुई है। लगभग 80 साल की यह महिला अपनी बेटी के साथ कार से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थीं। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया।
टायर पंचर का झांसा देकर रोकी कार
महिला और उनकी बेटी दिल्ली के लिए निकली ही थीं कि रास्ते में बाइक पर आए 2 बदमाशों ने कार ड्राइवर को इशारा किया कि गाड़ी का टायर पंचर है। ड्राइवर कार को करीब एक किलोमीटर आगे ले जाकर एक पंचर की दुकान पर रोक देता है और टायर चेक करने लगता है।
महिला का पर्स छीनकर फरार
इसी बीच वही बाइक सवार बदमाश वापस आए और कार के पास पहुंच गए। कार की पिछली सीट पर बैठी महिला के हाथ में पर्स था और खिड़की खुली हुई थी। आरोपी ने झपट्टा मारकर पर्स खींचने की कोशिश की। महिला ने पर्स बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बदमाश जोर लगाकर पर्स छीनकर फरार हो गए।
पर्स में क्या-क्या था?
पीड़िता के मुताबिक उनके पर्स में— 4,000 अमेरिकी डॉलर, दो iPhone, करीब 20,000 रुपए, पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज थे। सबकुछ पर्स के साथ ले उड़ा आरोपी।
कार ड्राइवर पर भी शक
वारदात के तुरंत बाद ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पर नाकाबंदी करवाई। लेकिन पूछताछ के दौरान ड्राइवर का बयान बार-बार बदल रहा है, जिससे पुलिस को उस पर भी शक हो गया है।
CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज देख रही है। अधिकारियों ने बताया कि पर्स में बड़ी रकम व विदेशी दस्तावेज होने की पुष्टि हो चुकी है।
अमेरिका में रहती हैं महिला
महिला पिछले 15 साल से अपनी बेटियों के साथ कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) में रहती हैं। वह जयपुर में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के बाद दो दिन पहले आगरा आई थीं। शुक्रवार सुबह उनकी दिल्ली से फ्लाइट थी, जिसके लिए वे रवाना हो रही थीं। पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही टप्पेबाजों को पकड़ा जाएगा।

