''''ये मुल्ला आतंकवादी-उग्रवादी है''''  बीजेपी नेता भूले संसद की मर्यादा, चलती सदन में मुस्लिम सांसद को दी गालियां

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 01:19 PM (IST)

दिल्ली/ लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में कार्यवाही के दौरान शब्दों की मर्यादा भूल बसपा सांसद दानिश अली को लेकर अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि 'ओए भड़वे, ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी बीच में मत बोलना, भड़वे... ये आतंकवादी-उग्रवादी है, ये मुल्ला आतंकवादी है...इसकी बात नोट करते रहना अभी बाहर देखूंगा इस मुल्ले को' यह सुनते ही विपक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया।

दरअसल,  लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने वाले 128वें संविधान संशोधन विधेयक को संसद से मंजूरी मिल गई है। इस पर सांसद रमेश बिधूड़ी लोकसभा में अपना बयान दे रहे थे। बीच में ही बसपा सांसद ने टोक दिया जिससे गुस्से से लाल बीजेपी सांसद ने चलती सदन में मुस्लिम सांसद को आतंकवादी-उग्रवादी कह डाला। हालांकि वीडियो वायरल के बाद रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह ने बयान पर खेद जताया है। विवादित टिप्पणी के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसद को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि संसद में मर्यादित शब्दों का ही प्रयोग करें अन्यथा अपने के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  फिलहाल इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static