Pahalgam Terror Attack: केंद्रीय मंत्री की आतंकियों को दो टूक- 'जिन्होंने गोलियां चलाईं, उन्हें जमीन के नीचे पहुंचाएंगे'
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 02:05 PM (IST)

Maharajganj News: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने गोलियां चलाईं, उन्हें जमीन के नीचे पहुंचाएंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने यहां यह भी कहा कि केंद्र सरकार इस घटना को अत्यंत गंभीरता से ले रही है।
'आतंकबाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति, दोषी नहीं बचेंगे'
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह स्वयं इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। जो भी लोग इस हमले में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सरकार की ओर से यह स्पष्ट संकेत दिया गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा और आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल किया जाएगा।