गलत चालान काटने वालों की अब खैर नहीं! रायबरेली में ट्रैफिक पुलिस का दरोगा लाइन हाजिर
punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 05:51 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में तैनात ट्रैफिक पुलिस के दरोगा को पुलिस अधीक्षक ने गलत ढंग से चालान काटने पर लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने एक ट्रैफिक पुलिस के दरोगा को गलत ढंग से चालान करने पर लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें... स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर BJP के सांसद रवींद्र कुशवाहा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- सत्ता छिन जाने से मौर्य का बिगड़ा मानसिक संतुलन
बताया गया कि इलाके में तैनात आरोपी दरोगा रामआसरे सिंह ने अपने निजी काम के लिए एक डीसीएम मालिक से उसकी गाड़ी मांगी थी, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इससे नाराज दरोगा ने वाहन चालक के खिलाफ 17 हजार का गलत चालान काट दिया। चर्चा यह भी थी कि इस मामले का कोई ऑडियो भी वाइरल हुआ है। दरोगा के आज लाइन हाजिर करने की पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत ने भी की है।
ये भी पढ़ें... UP पुलिस का सराहनीय कार्य, आत्महत्या करने जा रही छात्रा को पुलिस पुलिस ने बचाया
ट्रैफिक पुलिस ने अगर आपका चालान गलती से काट दिया है या फिर आपकी कोई गलती नहीं होने के बावजूद भी चालान कट गया है तो इससे आप घबराए नहीं। अब आप इस चालान को कई स्तरों पर जा कर चैलेंज कर सकते हैं। आपके पास चालान कैंसिल करवाने के लिए कई तरह के विकल्प पहले से ही मौजूद हैं। इसके लिए आप ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। साथ ही इसकी जानकारी नजदीकी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन को भी दे सकते हैं। अगर इन जगहों पर भी आपकी शिकायत नहीं सुनी गई तो आपके पास विकल्प है कि आप अदालत में इसको चैलेंज करें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पति परमेश्वर बना दानव: आपसी विवाद में पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद को किया जख्मी

मनमुटाव में पत्नी ने किया पति पर चाकू से हमला, केस दर्ज

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार