''गरीबों को उजाड़ने वाले कतई न बख्शे जाएं...'' सीएम योगी ने जनता दर्शन में अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 12:25 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दौरान आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया और इसके बाद आयोजित जनता दर्शन में आए हुए लोगों की समस्या सुनी। सीएम योगी ने एक- एक कर सब के पास जाकर समस्या सुनी और वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, जनता की समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाएं। सबकी समस्या पर प्रभावी कार्रवाई हो। सीएम ने जनता को भरोसा दिलाया कि सबकी समस्या का जल्द समाधान होगा।

PunjabKesari
सीएम ने इत्मीनान से बात सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए
बता दें कि सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर है। गुरुवार को वनटांगियों के साथ दीपावली मनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान करीब 200 लोगों से मिले। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर लगी कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे। सीएम योगी ने एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना। इत्मीनान से बात सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए। पास में खड़े अधिकारियों को समस्या समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

PunjabKesari
गरीबों को उजाड़ने वाले कतई न बख्शे जाएंः योगी
सीएम योगी ने सबकी समस्या सुनी और अधिकारियों को जल्द समाधान के लिए निर्देशित किया। अलग-अलग मामलों से जुड़े समस्याओं के निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र संदर्भित कर निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और सन्तुष्टिपरक होना चाहिए। अपराध व जमीन कब्जा किए जाने से संबंधी शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों व भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा यदि कोई दबंग, माफिया किसी की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। गरीबों को उजाड़ने वाले कतई न बख्शे जाएं। कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे। सीएम ने भरोसा दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static