‘भगवा आतंकवाद'' जैसा मिथ्या शब्द गढ़कर सनातन का अपमान करने वाले को देश से माफी मांगनी चाहिए: मालेगांव विस्फोट फैसले पर बोले योगी

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 08:38 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को मालेगांव विस्फोट मामले में सभी सात आरोपियों को बरी किए जाने को ‘सत्यमेव जयते' की सजीव उद्घोषणा करार दिया। योगी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “मालेगांव विस्फोट मामले में सभी आरोपियों का निर्दोष सिद्ध होना ‘सत्यमेव जयते' की सजीव उद्घोषणा है।

उन्होंने कहा, “यह निर्णय कांग्रेस के भारत विरोधी, न्याय विरोधी और सनातन विरोधी चरित्र को पुनः उजागर करता है। कांग्रेस ने ‘भगवा आतंकवाद' जैसा मिथ्या शब्द गढ़कर करोड़ों सनातन आस्थावानों, साधु-संतों और राष्ट्रसेवकों की छवि को कलंकित करने का अपराध किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “कांग्रेस को अपने अक्षम्य कुकृत्य को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए।” राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने वर्ष 2008 में मालेगांव में हुए बम विस्फोट के मामले में लगभग 17 साल बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत सभी सातों आरोपियों को बृहस्पतिवार को बरी कर दिया। अदालत ने ‘विश्वसनीय और ठोस' सबूतों के आभाव का हवाला देते हुए आरोपियों को बरी कर दिया।' मालेगांव बम विस्फोट में छह लोग मारे गए थे और 101 अन्य घायल हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static