नारी वंदना’ केवल शब्दों में नहीं, व्यवहार में होनी चाहिए: अखिलेश

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 01:29 PM (IST)

लखनऊ: लोकसभा सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा द्वारा गई विवादित टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नारी वंदना’ केवल शब्दों में नहीं, व्यवहार में होनी चाहिए।

आप को बता दें कि करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा का विवादित वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिसमें योगेंद्र राणा लोकसभा सांसद इकरा हसन से शादी करने की बात कर रहा है साथ ही AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं। हालांकि जब वायरल वीडियों को लेकर विवाद बढ़ा तो उन्होंने पोस्ट की गई वीडियो को डिलीट कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में योगेंद्र राणा ने कहा कि मैं सांसद इकरा हसन से निकाह कुबूल फरमाता हूं, वह भी कबूल करें, वो मुस्लिम धर्म अपनाए रखें। मेरे घर में नमाज पढ़ सकती हैं। इससे मुझे कोई ऐतराज नहीं है। शर्त ये है कि अकबरुद्दीन और असदुद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कहकर बुलाएंगे। मैं हिन्दू ही रहूंगा. ऐसे ही टीका लगाऊंगा। हमें यही रहना है आखिर में कहता है कि मुझे यह कुबूल है। हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई हालांकि वायरल वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static