परीक्षा केंद्र का पता लगाने जा रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, गांव में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 07:35 PM (IST)

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में शनिवार को अपने परीक्षा केंद्र का पता लगाने जा रहे तीन छात्रों की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतक छात्रों की पहचान शिवम (16), विकास यादव (18) और अजय यादव (16) के रूप में हुई है। यह दुर्घटना बलरामपुर बहराइच​ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुई जब छात्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पीलीभीत गांव के पास तेज रफ्तार एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्र 24 फरवरी से शुरू हो रही उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपने परीक्षा केंद्र की जगह देखने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रक चालक फरार हो गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static