UP में तेज रफ्तार कंटेनर ने एक ही परिवार की 3 बच्चियों को रौंदा, कई मीटर तक घिसटती चली गईं छात्राएं; 2 के शव जमीन से चिपके, एक की बॉडी पहिए में फंसी
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 12:55 PM (IST)
लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ने स्कूटी सवार तीन छात्राओं को रौंद दिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। घटना इतनी भयावह थी कि प्रत्क्षदर्शियों की रूह कांप गई। स्कूटी और छात्राएं पूरी तरह कंटेनर की चपेट में आ गईं और उन्हें बचाने का मौका तक नहीं मिला सका।
एक ही परिवार से थीं तीनों छात्राएं
पूरी घटना गोला गोकर्णनाथ थाना क्षेत्र के अहमदनगर गांव के पास की है। मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों छात्राएं नीमगांव थाना क्षेत्र के एक ही परिवार से थीं। जोकि दूर की रिश्तेदार थीं और गोला के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ती थीं।
सड़क पर कई मीटर तक घिसटती चली गईं छात्राएं
हर रोज की तरह तीनों शनिवार सुबह भी स्कूटी से कॉलेज के लिए निकली थीं, लेकिन तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था। अहमदनगर गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सड़क पर कई मीटर तक घिसटती चली गई और तीनों छात्राएं कंटेनर के नीचे आ गईं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों में अफरातफरी का माहौल बन गया।
घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंटेनर और उसके चालक को भी पकड़कर थाने भेज दिया गया है। इस दुखद घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक छात्राओं के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कई परिजन बदहवास हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस, भाजपा विधायक ने जताया शोक
पुलिस अब यह जांच रही है कि दुर्घटना में वाहन की रफ्तार, ड्राइवर की लापरवाही या किसी तकनीकी खराबी की क्या भूमिका थी। घटना की सूचना मिलते ही गोला गोकर्णनाथ से भाजपा विधायक अमन गिरी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस में छात्राओं के परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। अमन गिरी ने कहा, 'यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, हम परिवारों के साथ खड़े हैं। जो भी सहायता हो सकेगी, हम अवश्य करेंगे। ट्रक और ड्राइवर को पकड़ लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।'

