Road accident: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 07:49 PM (IST)

सुलतानपुर: जिले के चांदा क्षेत्र में बुधवार को सुबह किसी वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि चांदा थाना क्षेत्र में चांदा-कादीपुर मार्ग पर अरजो इशीपुर के पास किसी चारपहिया वाहन ने चार राहगीरों को कुचल दिया। इस घटना में सदकुल निसां (45) और महरुलनिसां (62) की मौके पर ही मौत हो गई।

 हादसे में घायल झब्बू यादव उर्फ प्रधान यादव (65) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन चालक की तलाश की जा रही है। हालांकि गाड़ी लेकर फरार चालक की तलाश पुलिस कर रही है। वहीं पुलिस ने मौत की जानकारी परिजनों को दे दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static