राशन कार्ड धारकों को तगड़ा झटका, होली से पहले तीन लाख लोगों का बंद होगा फ्री अनाज ? पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 06:18 PM (IST)

लखनऊ : भारत सरकार की ओर से देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती हैं। इन्हीं में से एक है नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत देश के गरीब वर्ग को बेहद कम कीमत पर राशन मुहैया कराना। सरकार द्वारा दी गई इस सुविधा का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड होना जरूरी है। सरकार की ओर से बहुत पहले ही सभी राशन कार्ड धारकों को इस बारे में हिदायत जारी कर दी गई थी कि उन्हें ई-केवाईसी करवानी होगी। 

हालांकि अब तक बहुत से ऐसे राशन कार्ड धारक हैं जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है। जिसके चलते अब उनका राशन कार्ड कैंसिल तक हो सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक इटावा जिले के तीन लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को तगड़ा झटका लगने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन सभी ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है। ऐसे में अब होली से इनके राशन कार्ड कैंसिल हो सकते हैं। 

इन राशन कार्ड धारकों ने नहीं करवाई ई-केवाईसी
इटावा जिले में कुल 11,76,714 रजिस्टर्ड राशन कार्ड धारक है। सभी को हर महीने 5 किलो राशन दिया जाता है। इनमें से 3,01,663 राशन कार्ड धारकों ने अब तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है। ऐसे में इन राशन कार्ड धारकों के कार्ड कैंसिल हो सकते हैं। 

ऐसे करवाएं ई-केवाईसी
अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी न होने पर आप ऑनलाइन भी इसे कंप्लीट करवा सकते हैं। इसके अलावा My Ration 2.0 ऐप के जरिए भी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static