विसर्जन के बाद लौटते वक्त सरयू में हुआ बड़ा हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत; गांव में छाया मातम

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 03:01 PM (IST)

Bahraich News: कैसरगंज थाना क्षेत्र के निंदीपुर गांव के निकट बुधवार की शाम सरयू नदी में नाव पलटने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह तीनों मृतकों के शव निकाले गए हैं। कैसरगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने बताया  कि थाना कैसरगंज अंतर्गत आने वाले निंदीपुर गांव के निवासी अजय ने बुधवार को अपनी पत्नी की मौत के पश्चात उनके शव का अंतिम संस्कार किया और फिर वह लखनऊ से आए हुए रिश्तेदारों के दो लड़कों को लेकर नाव से सरयू नदी के बीच चले गए। नदी में नाव के पलट जाने से तीनों व्यक्ति उसमें डूब गए थे। आज सुबह (18 सितंबर) फील्ड यूनिट फ्लड पीएसी तथा गोताखोरों की मदद से पुलिस ने तीनों लोगों के शव बरामद किए हैं। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। पंचनामा पूर्ण कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static