करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत, खेत मालिक ने जानवरों से फसल बचाने के लिए लगाया था विद्युत तार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 02:27 PM (IST)

कुशीनगर, ( अनुराग तिवारी ): कुशीनगर में विद्युत करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब तीनों लोग खेतों की तरफ गए हुए थे।  स्थानीय लोगों के मुताबिक खेत मालिक के द्वारा जानवरों से फसलों को बचाने के लिए विद्युत तार खेत में लगाए गए थे, जिसकी चपेट में आने से तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 
PunjabKesari
सोमवार की शाम यह सभी घर से खेतों की तरफ निकले थे और जब वापस नहीं आए तो परिजन लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे। वहीं, गांव के ही कुछ लोगों द्वारा आज देखा गया कि इनका शव खेतों में पड़ा हुआ था, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुटी है। मरने वालों में अमरजीत उम्र 30 वर्ष, राकेश उम्र 22, वर्ष सनी शर्मा उम्र 20 वर्ष की मौत हुई है, घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static