UP के इस जिले में बाघ का आतंक जारी, अब तक 15 को बना चुका अपना शिकार..., वन विभाग के सारे तिकड़म फेल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 06:50 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाघ का आतंक जारी है। ये बाघ पिछले 48 दिनों से जिले के रहमानखेड़ा इलाके में घूम रहा है। इलाके के 60 गांवों में रहने वाले हजारों लोगों के लिए ये काल बनकर घूम रहा है। बाघ के डर से लोग अपने घरों में कैद हैं। बाघ अबतक 15 शिकार कर चुका है। गनीमत रही कि इसने किसी इंसान का शिकार नहीं किया। बाघ के हमले से रहमानखेड़ा और आसपास के इलाके के लोगों में डर व्याप्त है। 

वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए कई पैतड़े आजमाए, लेकिन अभी तक वे सफल नहीं हो पाए हैं। बाघ पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम से बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने का आग्रह किया है। ताकि वे अपने घरों से बाहर निकल कर दैनिक जीवन को सामान्य बना सकें। बता दें कि वन विभाग की टीमें बाघ की तलाश में मीठेनगर, उलरापुर और दुगौली के आसपास मौजूद जंगल में कॉम्बिंग कर रही हैं। 

इस मामले में डीएफओ सीतांशु पांडे का कहना है कि बाघ को पकड़ने के लिए लगातार कॉम्बिंग की जा रही है। जाल और पिंजड़े भी लगाए गए हैं। बाघ को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमें लगाई गई हैं। एक्सपर्ट बुलाए गए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही बाघ को पकड़ लिया जाएगा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static