लखनऊ की पुलिस पर भी चढ़ा TIK TOK का शौक, वर्दी में वायरल हुए चौकी इंचार्ज के 2 वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 11:16 AM (IST)

लखनऊः टिक टॉक की दीवानगी के चलते लोग अपना काम छोड़कर सिर्फ वीडियो बनाने में व्यस्त है। आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी और अब पुलिसवालों पर भी इसका नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में भला यूपी कहां पीछे रहने वाला है। दरअसल, लखनऊ पुलिस के दो टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के तहत आने वाले साउथ सिटी पुलिस चौकी इंचार्ज मोहम्मद आरिफ के 2 वीडियो वायरल हुए हैं। दोनों ही वीडियो में वह वर्दी में नजर आ रहे हैं। पहले वीडियो में मोहम्मद यह कहते दिखाई दे रहे हैं, 'ये पुलिस स्टेशन है जब तक बैठने को न कहा जाए बैठो नहीं, तुम्हारे बाप का घर नहीं है।'

एक अन्य वीडियो में वह यह कहते दिखाई दे रहे हैं, 'पुलिसवालों से न दोस्ती अच्छी न दुश्मनी।' वहीं वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चौकी इंचार्ज से स्पष्टीकरण मांगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static