सावन का पहला सोमवार आज; हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, उमड़ रहा भक्ति के सैलाब

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 09:06 AM (IST)

Sawan Somwar: सावन का महीना भगवान शिव को सबसे ज्यादा प्रिय है। सावन के महीने का हर दिन, विशेष रूप से सावन के सभी सोमवार को भगवान की पूजा करने से जीवन की हर समस्या दूर हो जाती है। आज सावन का पहला सोमवार है। आज के दिन मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी है। सभी भक्त शिव का जलाभिषेक, पूजन-अर्चन कर रहे है। सभी मंदिर और शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है।

PunjabKesari
भोलेनाथ का होगा भव्य शृंगार
आज भोर से ही भक्तों ने शिवालयों में आना शुरू कर दिया। सुबह चार बजे भस्म आरती के लिए बाबा का भांग व मेवे से शृंगार किया गया। इसके बाद भस्म आरती से शृंगार होगा। भोग लगेगा और उसके बाद भक्तों के जलाभिषेक के लिए पट खोल दिए जाएंगे।

PunjabKesari 
भक्तों की लगी लंबी-लंबी कतारें
सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में शिवभक्तों का रेला लगा हुआ है। लंबी-लंबी कतारों में लगकर भक्त भोलेनाथ के दर्शन-पूजन कर रहे है। जलाभिषेक किया जा रहा है। आज जगह-जगह रुद्राभिषेक समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे। शिवालयों को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है। हर-हर महादेव के जयकारों से सारे शिवालय गूंज रहे है।

PunjabKesari
काशी विश्वनाथ मंदिर में भारी भीड़
वाराणसी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखी जा रही है। सुबह से ही मंदिर में लंबी कतारें लगी हुई हैं। मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हर श्रद्धालु की अच्छी तरह से जांच की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static