Today Weather News: यूपी में आज से इतने दिन तक बारिश... राजधानी बना तालाब, हजरतगंज में डूबी गाड़ियां
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 02:50 PM (IST)
Today Weather News: आज से उत्तर प्रदेश में वर्षा की गतिविधि बढ़ने जिसे अगले 3 से 4 दिनों तक जारी रहने की संभावना है। अलग-अलग स्थानों पर संभावित वज्रपात, भारी से बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत सतर्क रहें एवं केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान/तात्कालिक पूर्वानुमान से अपडेट रहें।
हजरतगंज नाला नाली चोक कार डूबने को बेकरार
यूपी में चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से अब यूपी वासियों को अगले कुछ दिन राहत मिलने वाला है। मौसम विभाग की ओर से मिले अपडेट के मुताबिक यूपी में मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है। मंगलवार को तराई समेत पूर्वी और दक्षिणी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली। इसके साथ ही लखनऊ में जलभराव भी हो गया। हजरतगंज से लेकर विधानसभा तक पानी लग गया।
राजधानी का मुख्य हजरतगंज चौराहा बना तालाब
बता दें कि दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में बस्ती में सर्वाधिक 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। कानपुर में 39 डिग्री और हरदोई में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात में बस्ती में सबसे कम 25.5 डिग्री सेल्सियस तो बुलंदशहर में 26 डिग्री और वाराणसी में 26.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
उधर, कानपुर महानगर और इसके आसपास के जिलों में 31 जुलाई से तीन दिन तक 25 से 30 मिमी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है। बारिश से कुछ दिनों के लिए राहत मिल सकती है।