टोल प्लाजा के उप प्रबंधक की अपहरण के बाद हत्या; तीन आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 03:15 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: यूपी मुजफ्फरनगर जिले में एक टोल प्लाजा के उप प्रबंधक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, उप प्रबंधक अरविंद पांडे ने टोल प्लाजा के दो कर्मचारी सुगम और शिव मलिक को काम पर देर से आने के कारण डांटा था, जिससे वे नाराज थे। पुलिस ने बताया कि दोनों फरार थे। 

पहले किया अपहरण, फिर की हत्या  
बृहस्पतिवार रात छपार टोल प्लाजा के उप प्रबंधक अरविंद पांडे का अपहरण कर लिया गया था। शुक्रवार सुबह मेरठ जिले के जानी इलाके में उनका शव बरामद हुआ, जिस पर चाकू से वार किए जाने के कई निशान थे। इस हमले में टोल प्लाजा के प्रबंधक मुकेश चौहान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज 
पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शुक्रवार रात जांच के दौरान छपार थाना क्षेत्र के सिसौना रोड के पास पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका। मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी शुभम, शेखर और प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में शुभम और शेखर को गोली लगने से चोट आई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, दो मोबाइल फोन और दो पिस्तौल बरामद की हैं। टोल प्लाजा प्रबंधक मुकेश चौहान की शिकायत पर हत्या, अपहरण और हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static