Kasganj: तालाब से एक-एक कर निकलीं 15 लाशें, 7 बच्चे और 8 महिलाओं के शव... बयां कर रही दर्दनाक मंजर की कहानी

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2024 - 12:26 PM (IST)

Kasganj Accident: यूपी के कासगंज में हुए दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। इसके साथ ही CM ने अधिकारियों को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने के लिए आदेश दिया है। वहीं अबतक इस घटना में 15 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई। ट्रॉली में सवार सात बच्चे और आठ महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घटनास्थल पर अपरा तफरी और चीख पुकार मच गई।  

PunjabKesari

आसपास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर तालाब से निकाले श्रद्धालुओं को भेजा गया है। अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। श्रद्धालु एटा जिले के कहा गांव के बताए जा रहे हैं। 

PunjabKesari

सीएमओ राजीव अग्रवाल ने  बताया कि हादसे में 15 की मौत हो चुकी है। इनमें सात मासूम बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ महिलाएं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static