राम मंदिर के लिए प्रसाद बेचने वाले व्यापारियों की पिटाई, पुलिस ने फोड़ा सिर...हनुमानगढ़ी गेट पर बैठे
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 02:03 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_16_15_409831494breaking.jpg)
अयोध्या: राम मंदिर के प्रसाद बेचने वाले व्यापारियों को पुलिस ने पीटा है, जिसमें किसी सिर फट गया है तो कोई घायल हो गया है। आरोप है कि पुलिस वाले हर वक्त रोकते-टोकते हैं। जब इसका विरोध किया, तो उनको पीटा है। जिसके बाद अब हनुमानगढ़ी पर प्रसाद व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। घायल होने वाले व्यापारी का नाम अजय गुप्ता है। जिनका सिर फट गया है। उनका कहना है कि CO आशुतोष तिवारी ने उसको पीटा है।
वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि अयोध्या में रोज भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। भोर से ही लोग स्नान कर मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। हनुमानगढ़ पर भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाइन लगाने की व्यवस्था कर रखी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण व्यापारियों को प्रसाद बेचने में परेशानी आ रही थी, जिसको लेकर व्यापारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई है।