दर्दनाक: महाकुंभ से लौटते समय सड़क हादसों में 10 श्रद्धालुओं की मौत, 20 लोग घायल
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 09:57 AM (IST)
UP News: महाकुंभ में हर दिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है और संगम में डुबकी लगा रहे है। भारी भीड़ होने के कारण कई हादसे भी हो रहे है। महाकुंभ से लौटते समय उत्तर प्रदेश के फतेहपुर और सोनभद्र जिलों में हुए सड़क हादसों में नौ श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। ये हादसे अलग-अलग स्थानों पर हुए।
सोनभद्र में दो हादसों में पांच श्रद्धालुओं की मौत
सोनभद्र जिले के बभनी-अंबिकापुर मार्ग पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पहला हादसा बोलेरो और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोग, जिनमें दंपति और दो अन्य लोग शामिल थे, की मौत हो गई। मृतकों में ठाकुर राम यादव, उनकी पत्नी रुक्मणि, लक्ष्मीबाई और अनिल प्रधान शामिल हैं। यह सभी लोग महाकुंभ स्नान करने के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लौट रहे थे। इस हादसे में सात लोग घायल भी हुए हैं। वहीं, दूसरा हादसा एक बस और महाकुंभ से लौट रही दूसरी बस के बीच टक्कर में हुआ। इस हादसे में ओडिशा की एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि उनकी बहन घायल हो गई।
फतेहपुर में एसयूवी और ट्रक की टक्कर
फतेहपुर जिले में प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर एक हादसा हुआ, जब एक एसयूवी ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कासगंज के अमन और मैनपुरी के राहुल की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए, जिनमें अनमोल गुप्ता, काव्य गुप्ता और चिराग गुप्ता शामिल हैं। चिराग गुप्ता नोएडा में एक परफ्यूम फैक्ट्री चलाते हैं।