महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकराई, 2 महिलाओं की मौत, 12 से अधिक घायल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 01:54 PM (IST)

चंदौली : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में ट्रक और बस की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पटना से महाकुंभ जा रहे दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं दर्जनभर से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिनमें से दो की हालत बेहद नाजुक है। गंभीर हालत होने की वजह से उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज चंदौली के पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में जारी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी बस महाकुंभ में स्नान के लिए जा रही थी। इसी दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-19 पर आरटीओ ऑफिस के पास श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

इस भीषण सड़क हादसे में बस सवार दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम और स्थानीय पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static