दर्दनाक हादसा...नहर में गिरी स्विफ्ट कार, एक बच्चे समेत 4 की मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 11:29 AM (IST)

Hathras News: उत्तर प्रदेश का हाथरस में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक स्विफ्ट कार नहर में गिर गई, जिसमें चार लोगों की जान चली गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल था। हादसे में 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ में भर्ती कराया गया है।

शादी समारोह में होकर गांव वापस जा रहे थे कार सवार 
जानकारी के मुताबिक, हादसा हसायन कोतवाली क्षेत्र की जरेरा पुलिस चौकी अंतर्गत गांव बरसामई के पास हुआ। स्विफ्ट कार सवार लोग किसी शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। रात करीब 2 बजे, अचानक सामने से तेज लाइट पड़ने के कारण ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे नहर में गिर गई। 

घटनास्थल पर देर से पहुंची पुलिस 
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस देर से मौके पर पहुंची, जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। उनका कहना था कि अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो शायद और लोगों की जान बचाई जा सकती थी। इसके बाद, ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस में अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम छा गया। पुलिस के मुताबिक, बताया कि मृतकों में बबलू (45), उसके भाई की पत्नी पूनम (35), पूनम की बेटियां काव्या (3) और भूमि (1) शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static