गाजियाबाद में आंधी-बारिश का कहर: ACP ऑफिस की छत गिरी, सब-इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 01:01 PM (IST)

Ghaziabad News: दिल्ली-एनसीआर में देर रात आई तेज आंधी और बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया, लेकिन कई जगहों पर भारी नुकसान भी हुआ है। तेज हवा और बारिश की वजह से पेड़ टूटे, बिजली के खंभे गिर गए और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा। इसके साथ ही कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी हुई।

लोनी में ऑफिस की छत गिरने से सब-इंस्पेक्टर की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे दुखद खबर गाजियाबाद के लोनी इलाके से आई है। यहां एसीपी अंकुर विहार कार्यालय की छत अचानक गिर गई, जिससे 58 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की मौत हो गई। वह उस वक्त कार्यालय में सो रहे थे। छत गिरने पर वे मलबे के नीचे दब गए। आसपास के लोगों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें जल्दी बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वीरेंद्र मिश्रा कार्यालय में पेशकार के पद पर तैनात थे। इस हादसे ने पुलिस विभाग में शोक और चिंता का माहौल बना दिया है। लोगों का सवाल है कि इतनी जर्जर हालत में सरकारी दफ्तर कैसे चल रहा था, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।

मौसम विभाग की चेतावनी और बारिश का हाल
मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक 81.2 मिलीमीटर बारिश हुई और हवाओं की रफ्तार 82 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भी मौसम में बदलाव और तेज हवा-बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, इसलिए लोग सावधानी बरतें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static