जौनपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रक से कुचलकर दो सगे भाइयों की मौत, बहन को सामान पहुंचाने जा रहे थे...चालक फरार

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 12:33 AM (IST)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के खुटहन क्षेत्र में गुरुवार की शाम ट्रक से कुचल कर बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
PunjabKesari
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जीवली गांव निवासी कुमारी श्रेयांसि इमामपुर बाजार में किराए के कमरे में रहकर यहां एक इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करती है। गुरुवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे उसके सगे भाई प्रियांशु (19) और आयुष यादव (11) घर से खाद्यान्न व अन्य सामान लेकर बाइक से पहुंचाने आ रहे थे कि धमौर नसीबसराय बाजार में सामने से तेज गति से आ रहा ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया।

घटनास्थल पर ही दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की तहरीर श्रेयांशी ने थाने में दिया है। जिसमें उसने ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया है। थानाध्यक्ष चंदन राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक कब्जे में ले ली गई है। चालक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static