यूपी में दर्दनाक हादसा...दो बाइकों में हुई भीषण टक्कर, 5 लोगों की माैत

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 09:39 AM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। (Agra Road Accident) यहां पर एक बुलेट और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक 
यह हादसा आगरा-जगनेर मार्ग पर गहर्राकलां रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि सैंया में रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले भगवान दास (35), वकील (30), रामस्वरूप (28) और सोनू (25) शनिवार की शाम को अपनी बाइक से रिश्तेदार की साली की शादी में भाग लेने के लिए गढ़मुक्खा गए थे। वहीं बुलेट पर गहर्राकलां, कागारौल निवासी करन और कन्हैया कागारौल जा रहे थे। जगनेर रोड पर गहर्राकलां प्याऊ के पास रात करीब साढ़े दस बजे दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

मौके पर ही तोड़ा दम 
हादसा इतना भीषण था कि बुलेट सवार युवकों में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि घायल कन्हैया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह इंटर का छात्र है। हादसे की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static