Transfer: शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, सरकार ने 19 शिक्षा अधिकारियों का किया तबादला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 12:29 PM (IST)

लखनऊ:  Transfer of Uttar Pradesh Education Department उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बड़े पैमाने पर कई जिलों के शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके लिए शासना आदेश जारी कर दिए हैं। दिए गए आदेश के मुताबिक बहादुर सिंह को कानपुर नगर, राजेश कुमार शाही को फतेहपुर, महेन्द्र प्रताप सिंह को लखीमपुर खीरी, सर्वदानन्द को अलीगढ़, ओम प्रकाश राय को प्रतापगढ़, राजेन्द्र सिंह को सीतापुर और गंगा सिंह राजपूत को ललितपुर का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है। इसी तरह रमेश कुमार तिवारी को प्रयागराज द्वितीय, देवेन्द्र स्वरूप को चित्रकूट, पूरन सिंह को आगरा द्वितीय, हरीसिंह शाक्य को वाराणसी द्वितीय और जय प्रताप सिंह को बहराइच का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है।

PunjabKesari

वहीं चन्द्रकेश सिंह को सह जिला विद्यालय निरीक्षक बुलन्दशहर, पप्पू सरोज को वैयक्तिक सहायक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ, प्रमोद कुमार को उप शिक्षा निदेशक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज, अमरकांत सिंह को सहायक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ तथा बलिराज राम को सहायक शिक्षा निदेशक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज बनाया गया है।

ये भी पढ़ें UP Board Exam Date 2023: 16 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं; नकल पर होगी नकेल

लखनऊ, (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड (UP board) से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा टाइमटबेल का इंतजार अब खत्म हो गया है। बोर्ड ने सोमवार को टाइमटबेल जारी कर दिया है। साल 2023 की यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी और इन परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने छात्र व छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static