‘AK-47 से लेकर SLR तक चलाना आता, मुझे युद्ध में बॉर्डर पर भेज दें …’, UP पुलिस के जवान ने DGP को लिखा पत्र, अचनाक हो गया ट्रांसफर
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 12:11 PM (IST)

रामपुर (रवि शंकर) : ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में युद्ध के हालात बनता देख रामपुर पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध में देश की सेवा कर युद्ध लड़ने की इच्छा जताई है। हेड कांस्टेबल ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। जिसके बाद देर शाम उनका तबादला लखीमपुर खीरी कर दिया गया हैं।
'मैं जाना चाहता था बॉर्डर और भेज रहे हैं लखीमपुर खीरी'
मीडिया से बात करते हुए हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने कहा कि मैं जाना चाहता था बॉर्डर पर और भेज रहे हैं लखीमपुर खीरी, मेरा क्षेत्र ही चेंज कर दिया है। हेड कांस्टेबल ने कहा कि मैं अपने देश के लिए बलिदान देना चाहता हूं और अपनी इच्छा से युद्ध में अपना योगदान देना चाहता हूँ।
डीजीपी को लिखा था प्रार्थना पत्र
हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया, 'मैं हेड कांस्टेबल चमन सिंह जनपद रामपुर में पोस्टेड हूं, रिजर्व पुलिस लाइन में। मैंने डीजीपी सर को प्रार्थना पत्र लिखा था। भारत-पाकिस्तान की जो लड़ाई चल रही है, इसमें मैं सम्मिलित होना चाहता हूं। तो इसके चक्कर में मेरा आदेश आ गया की पोस्टिंग लखीमपुर खीरी कर दिया गया है। जाना चाह रहा था पाकिस्तान बॉर्डर पर और भेज रहे हैं लखीमपुर खीरी, मेरा क्षेत्र ही चेंज कर दिया है।'
'अधिकारियों ने जो कर दिया है, ठीक है'
यह पूछे जाने पर कि आपका ट्रांसफर लखीमपुर खीरी कर दिया है? इस पर हेड कांस्टेबल ने बताया कि जो अधिकारियों ने कर दिया है, ठीक है। देखेंगे सेवा करनी है मुझे तो देश की, मैं तो जो भी करूंगा देश की सेवा के लिए ही करूंगा। मेरी इच्छा तो लड़ने की थी बॉर्डर पर।