ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला: दर्दनाक मौत, ट्रक चालक मौके से फरार
punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 02:50 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम एक ट्रक और बाइक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय के मुताबिक, बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र निवासी शिवम सिंह (28) और विवेक सिंह (30) बृहस्पतिवार देर शाम बाइक से मनकापुर आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि मसकनवा-मनकापुर मार्ग पर अमवा जंगल मोड़ के पास सामने से आ रही गेहूं से लदी एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राय के अनुसार, हादसे की सूचना मिलने पर मसकनवा चौकी और मनकापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है। युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

संकटग्रस्त अफगानिस्तान की लगातार कर रहा मदद भारत, चिकित्सा सामग्री की 7वीं खेप भेजी

श्री अकाल तख्त साहिब का स्थापना दिवस, जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने की नौजवानों को अपील

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति