ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने की रामभक्तों से अपील, बोले- ''प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बिना निमंत्रण न आएं''

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 03:12 PM (IST)

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को 12:20 मिनट पर भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस समारोह में आने वाले सभी अतिथियों की अंतिम सूची तैयार है। कार्यक्रम में साधु-संत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और उद्योगपति मुकेश अंबानी सहित करीब सात हजार लोगों को राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया है। इसी बीच ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बिना निमंत्रण के लोगों को अयोध्या न आने की अपील की है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगों से अपील की है कि जिन्हें निमंत्रण पत्र नहीं मिला है वो अयोध्या न आएं बल्कि अपने घर के पास ही बने मंदिरों में पूजा पाठ करें, या फिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों को घर पर बैठकर टीवी पर देखें। उन्होंने अपील की कि इस दिन लोग अपने घर के बाहर दीपक जलाकर दिवाली मनाएं। 22 जनवरी दिन सोमवार 2024 पौष शुक्ल पक्ष की द्वादशी भजन कीर्तन करिए।अभिजीत मुहूर्त है मृक्षरा नक्षत्र है सभी प्रकार से शुभ दिन है, आप सभी के परिवार का कल्याणकारी दिन है, भजन कीर्तन करिए, श्री राम जय राम जय जय राम का पाठ करिए। उन्होंने यह भी बताया की भगवान रामलला की मूर्ति 15 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी।

PunjabKesari
18 जनवरी से होगी प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत 18 जनवरी से हो जाएगी। विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की विधि का आरंभ गणेश, अंबिका पूजन, वरुण पूजन, मातृका पूजन, ब्राह्मण वरण, वास्तु पूजन से होगा। काशी के वैदिक पं. लक्ष्मीकांत दीक्षित के आचार्यत्व में वैदिक ब्राह्मणों की टोली 17 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होगी। मुख्य आचार्य पं. लक्ष्मीकांत दीक्षित होंगे और उनके पुत्र जयकृष्ण दीक्षित और सुनील दीक्षित पूजन कराएंगे। 17 जनवरी को ही रामलला की प्रतिमा अयोध्या में नगर भ्रमण पर निकलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static