TTE ने ट्रेन में सो रही महिला के सिर पर कर दिया पेशाब, पहले परिजनों ने जमकर की पिटाई....अब हुई जेल
punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 02:23 PM (IST)

लखनऊ: अमृतसर (Amritsar) से कोलकाता (Kolkata) जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में एक महिला यात्री (Female passenger) के सिर पर कथित तौर पर पेशाब (Piss) करने के आरोप में पुलिस (Police) ने यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस (Police) सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रेल यात्री राजेश ने रेलवे पुलिस (Railway Police) पर दर्ज की गई शिकायत में कहा था कि वह अपनी पत्नी (Wife) के साथ अमृतसर से कोलकाता जा रहा था। मध्यरात्रि के करीब बिहार निवासी टीटीई (TTE) मुन्ना लाल ने कोच नंबर ए-1 में उसकी पत्नी के सिर पर पेशाब कर दिया। जब महिला ने शोर मचाया तो उसके पति और अन्य यात्रियों (Passenger) ने टीटीई को पकड़ लिया और उसकी पिटाई (Beating) कर दी।
मामला दर्ज करने के बाद टीटीई को गिरफ्तार कर भेज दिया गया जेल
उन्होंने बताया कि ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर टीटीई को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया। सूत्रों ने बताया कि कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी कि टीटीई नशे की हालत में है।
नशे में धुत एक छात्र ने फ्लाइट में बगल में बैठे यात्री पर कर दिया था पेशाब
आपको बता दें कि हाल ही की एक अन्य घटना में एक छात्र ने नशे में धुत होकर अमेरिकन एयरलाइंस की न्यूयॉर्क से दिल्ली की यात्रा के दौरानअपने बगल में बैठे एक यात्री पर पेशाब कर दिया था। जिसके बाद आरोपी यात्री को आईजीआई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया था। दिल्ली हवाई अड्डे के डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा था कि अमेरिकन एयरलाइंस को एक व्यक्ति के खिलाफ सह-यात्री पर पेशाब करने की शिकायत मिली थी। आरोपी अमेरिका में एक छात्र है और वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला है। इसके बाद एयरलाइन ने कहा था कि उसने आरोपी का वापसी टिकट रद्द कर दिया था और उसे अपनी उड़ानों में भविष्य की यात्रा करने पर रोक लगा दी।