सीएम योगी की मॉर्फ्ड फोटो लगाकर ट्वीट करना पड़ा बहुत महंगा,FIR के बाद आरोपी को ढूंढ रही पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 08:50 PM (IST)

लखनऊः पठान फिल्म को लेकर न लगातार हो रहे विरोध के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर मॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरोपी के आईपी एड्रेस को ट्रैस कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर मॉर्ड कर दीपिका पादुकोण की जगह लगाकर वायरल किया गया है। जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम थाने में तैनात मुख्य आरक्षी संतोष कुमार तिवारी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर देखा कि ट्विटर पर किसी ने पठान फिल्म के लांच हुए पोस्टर में दीपिका पादुकोण की जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर मॉर्ड कर लगाकर शेयर किया था। शिकायत के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने आईपीसी की धारा 295ए और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया दी है। 

पठान फिल्म को लेकर क्यों हो रहा विवाद?
अभी हाल ही में पठान फिल्म का बेशर्म रंग गाना रिलीज हुआ है। गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहनी हैं और शाहरुख खान के साथ कुछ बोल्ड सीन भी दिए हैं। इसे लेकर पठान के बायकॉट की मांग हो रही है। फिल्म के विरोध में अब साधु संतों से लेकर हिंदू संगठन तक अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इससे पहले ही अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने दर्शकों से • पठान फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static